घर पर क्रिकेट की प्रैक्टिस करके 14 साल की पारुषि प्रभाकर ने वुमन अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में जड़ा शतक
Image Credit: Shortpedia
ग्राउंड से नहीं घर में बनी सीमेंट पिच से क्रिकेट प्रैक्टिस करने वाली 14 साल की पारुषि प्रभाकर ने वुमन अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में शतक लगाकर सबसे युवा क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने मेघालय के खिलाफ खेलते हुए चंडीगढ़ की ओर से 110 रन की शानदारी पारी खेली है और अपने खेल से सेलेक्टर्स की तरफ ध्यान भी खींचा है। वहीं पारुषि के करियर का यह पहला शतक है।