ओलंपिक में कब पहली बार शामिल हुआ बैडमिंटन? जानें इससे जुड़े अन्य जरूरी फैक्ट्स
Image Credit: Newsbyte
बैडमिंटन सबसे पुराने खेलों में से एक है जिसे 19वीं शताब्दी में यूनाइटेड किंगडम में शुरु किया गया था। 1992 में पहली बार बैडमिंटन को ओलंपिक में शामिल किया गया था। बैडमिंटन का सबसे छोटा मुकाबला केवल छह मिनट में ही समाप्त हो गया था। 2016 बैडमिंटन एशियन चैंपियनशिप में जापान की कुरुमी योनाओ और नाओको फुकुमैन तथा इंडोनिशिया की ग्रेसिया पोली और नित्या क्रिसिंडा के बीच हुए विमेंस डबल्स सेमीफाइनल मुकाबले का निर्णय 161 मिनट बाद निकला था