44वें शतरंज ओलिंपियाड में विश्वनाथन-कोनेरू करेंगे अगुवाई, हरिका की दूसरी जीत
Image Credit: Shortpedia
पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद और दुनिया में दूसरे नंबर की खिलाड़ी कोनेरू हंपी अगस्त में मोस्को में आयोजित होने वाले 44वें शतरंज ओलिंपियाड में भारत की अगुवाई करेंगे। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. हरिका ने लगातार जीत दर्ज करके Fide Women's Grand Prix Chess Tournament में बढ़त बना रखी है। बता दें वर्ल्ड की नौवें नंबर की प्लेयर हरिका ने जॉर्जिया की नाना दजागनिद्ज को 27 चालों में हराया।