इस ओलंपिक में बेटियों ने पहली बार लगाई हैट्रिक
Image Credit: hockey india
बेटियों ने ओलंपिक खेलों की 69वीं सालगिरह को यादगार बनाया। पहली बार बेटियों ने किसी ओलंपिक में पदक की हैट्रिक लगाई। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार-वर्ग में पहले दिन रजत पदक जीता। पीवी सिंधू कांस्य जीतकर लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की पहली बेटी जबकि कुल दूसरी खिलाड़ी बनीं। लवलीना बोरगोहेन, मैरीकॉम के बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली देश की दूसरी बिटिया जबकि कुल तीसरी मुक्केबाज बनीं।