आज है "अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस", जानें इससे जुड़ी प्रमुख बातें
Image Credit: Shortpedia
खेल, स्वास्थ्य और खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सन 1948 से हर साल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाया जा रहा है। 23 जून 1894 को पेरिस में "अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति" की स्थापना के बाद इसके 41वें सत्र में डॉक्टर ग्रस ने स्टॉकहोम में इस दिवस का विचार प्रस्तुत किया, जिसे 42वें सत्र में अनुमति मिल गई। इस साल ओलंपिक दिवस डिजिटल तरीके से बन रहा है।