12 सबसे बड़े फुटबॉल क्लबों ने मिलकर बनाई यूराेपियन सुपर लीग, यूएफा और फीफा ने चेतावनी दी
Image Credit: Shortpedia
चैंपियंस लीग को टक्कर देने के मकसद से यूरोप के 12 सबसे बड़े फुटबाॅल क्लबों ने नई 'यूराेपियन सुपर लीग' बनाई। इसमें जुड़े हर संस्थापक क्लब को करीब 3000 कराेड़ रुपए मिलेंगे, जाे 2020 में चैंपियंस लीग के विजेता से चार गुना ज्यादा है। यूएफा और फीफा ने चेतावनी दी कि प्रतिभागी क्लबों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीमों के प्रतिनिधित्व करने के अवसर से भी वंचित किया जा सकता है।