सुनील गावस्कर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के 50 साल पूरे किए, BCCI ने किया सम्मानित
Image Credit: Twitter
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने 6 मार्च, 1971 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था। आज उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण के पचास साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर BCCI ने लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर को सम्मानित किया है। उन्हें BCCI के सचिव जय शाह ने मोटेरा स्टेडियम में टोपी देकर सम्मानित किया। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हुए मैच में गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे।