मैच फिक्सिंग को अपराध करार देने वाला पहला एशियाई देश बना श्रीलंका
Image Credit: Shortpedia
श्रीलंकाई संसद में 'खेल से संबंधित अपराधों की रोकथाम' के लिए एक बिल पास हुआ। बिल पास होते ही श्रीलंका, मैच फिक्सिंग से जुड़े मामलों को अपराध की श्रेणी में लाने वाला पहला एशियाई देश बना। इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है। कानून हर खेल पर लागू होगा। हालिया आईसीसी की ACU ने श्रीलंकाई मैच फिक्सिंग मामलों की जांच की थी। इसलिए बिल का मसौदा तैयार हुआ था।