92 साल बाद 2.51 करोड़ रुपए में बिकी सर डॉन ब्रैडमैन की डेब्यू टेस्ट कैप
Image Credit: Shortpedia
सर डॉन ब्रैडमैन की डेब्यू टेस्ट कैप नीलाम हुई। एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन और रोड माइक्रो-फोन्स के फाउंडर पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन का पहला बैगी ग्रीन टेस्ट कैप 3,40,000 यूएस डॉलर में खरीदा। ब्रैडमैन ने 1928 में अपना डेब्यू मैच खेला था। ये क्रिकेट की किसी भी यादगार वस्तु को खरीदने के लिए दी गई दूसरी सबसे ज्यादा कीमत है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉर्न की टेस्ट कैप 7,60,000 यूएस डॉलर में बिकी थी।