एशियन गेम्स 2030 की मेजबानी की दौड़ में रियाद और दोहा
Image Credit: Shortpedia
मध्य पूर्व के दो देश सऊदी अरब और कतर एशियन गेम्स 2030 की मेजबानी की दौड़ में है। एशियाई ओलंपिक परिषद ने इन देशों की बोली मिलने के बाद बीते दिन यह घोषणा की। ओलंपिक परिषद ने कहा कि एशियन गेम्स की मेजबानी के लिए आधिकारिक बोली लगाई गई। हमें दोनों देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों के बोली दस्तावेजों के साथ शहर और संबंधित सरकारों के समर्थन पत्र भी मिले।