घरेलू क्रिकेट पर IPL की प्राथमिकता ने बढ़ाई BCCI की चिंता, जय शाह ने दी चेतावनी
Image Credit: newsbyte
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट अभी महत्वपूर्ण मापदंड बना हुआ है। इसमें हिस्सा नहीं लेने वाले खिलाड़ियों के लिए गंभीर परिणाम होंगे। चेतावनी जारी करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा है कि घरेलू क्रिकेट पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों का व्यवहार चिंताजनक है।