पेरिस ओलंपिक 2024: महिला मुक्केबाज ने रोते हुए मुकाबला छोड़ा, 'पुरुष' से मैच करवाने का आरोप
Image Credit: newsbyte
पेरिस ओलंपिक 2024 से बड़ा विवाद सामने आया है। इटली की मुक्केबाज एंजेला कैरिनी रोते हुए अल्जीरिया की इमाने खलीफ के खिलाफ 46 सेकंड में ही अपना मुकाबला छोड़ दिया। खलीफ उन 2 मुक्केबाजों में से एक हैं, जिन्हें पिछले साल महिला विश्व चैंपियनशिप से टेस्टोस्टेरोन और लिंग पात्रता परीक्षण में विफल होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया था। इसके बावजूद उन्हें ओलंपिक में खेलने की अनुमति दी गई थी। उनपर जैविक पुरुष होने के आरोप लग रहे हैं।