19 मार्च 1982 को जब पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरे 4 चचेरे भाई
Image Credit: Shortpedia
19 मार्च 1892 को केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के टेस्ट मैच में 4 चचेरे भाई खेले थे। मैच में 3 हर्ने भाई थे। फ्रैंक हर्ने दक्षिण अफ्रीका से तो एलेक हर्ने और जॉर्ज गिब्सन हर्ने इंग्लैंड की ओर से खेले। मैच में इंग्लैंड की ओर से जैक हर्ने भी खेले, जो उन तीनों के चचेरे भाई थे। जैक ने 7 साल के करियर में कुल 12 टेस्ट खेले।