अमेरिका में ट्रेनिंग करेंगे नीरज चोपड़ा, 90 दिन के अभ्यास को साई ने दी मंजूरी
Image Credit: Shortpedia
टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा अब अमेरिका में ट्रेनिंग करेंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें इसकी मंजूरी दी। नीरज ने अमेरिका में 90 दिन का अभ्यास करने की अनुमति मांगी थी। प्रतिष्ठित चूला विस्टा एलीट एथलीट ट्रेनिंग सेंटर में उनके अभ्यास के 38 लाख रूपये के खर्चे को मंजूरी दी गई। उनके पोचेफस्ट्रूम में अभ्यास कराने की योजना ओमिक्रॉन के चलते रद्द की गई।