स्वर्ण पदक विजेता नीरज की ट्रेनिंग पर खर्च हुए 7 करोड़ रुपये से भी अधिक
Image Credit: Twitter
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया। ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की तरफ से नीरज ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। फाइनल में उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका। कुल मिलाकर नीरज का स्वर्ण पदक टोक्यो ओलंपिक में भारत का सातवां मेडल था। लेकिन नीरज की ट्रेनिंग पर 7 करोड़ रुपये से भी अधिक खर्च हुए।