लक्ष्य सेन ने जीता स्कॉटिश ओपन, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
Image Credit: Shortpedia
18 वर्षीय लक्ष्य सेन ने आज अपना पहला स्कॉटिश ओपन टूर्नामेंट जीता। फाइनल में उन्होंने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 18-21, 21-18, 21-19 से हराया। 3 महीनों में उन्होंने चौथा टूर्नामेंट जीता। लक्ष्य स्कॉटिश ओपन जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। 7 साल पहले भारत के आनंद पवार ने ये टूर्नामेंट जीता था। लक्ष्य सेन से पहले आनंद ने दो बार 2010 और 2012, अरविंद भट्ट 2004 और पुलेला गोपीचंद 1999 में ये टूर्नामेंट जीता था।