कैनियाई मैराथन स्टार विल्सन किपसांग पर 4 साल का बैन, किया था एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन
Image Credit: Shortpedia
कैनियाई मैराथन स्टार विल्सन किपसांग पर एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के चलते 4 साल का बैन लगा। विश्व एथलेटिक्स के मुताबिक, 2012 ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता किपसांग ने अप्रैल 2018 से मई 2019 के बीच 4 बार परीक्षण नहीं कराया। दरअसल, 12 महीनों के भीतर 3 बार परीक्षण कराने में विफल रहने पर खिलाड़ी खुद-ब-खुद प्रतिबंध की ओर बढ़ जाता है। इसीलिए विल्सन पर 4 साल का बैन लगा।