जैवलीन थ्रो एथलीट अनु रानी मेडल जीतने से चूकीं, अब नीरज चोपड़ा से हैं उम्मीदें
Image Credit: The Bridge
जैवलीन थ्रो एथलीट अनु रानी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने से चूकीं। अनु लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं। जहां उनका पहला थ्रो 56.18 मीटर, दूसरा थ्रो 61.12 मीटर, तीसरा थ्रो 59.27 मीटर, चौथा थ्रो 58.14 मीटर, पांचवां थ्रो 59.98 मीटर और छठा थ्रो 58.70 मीटर था। ऑस्ट्रेलिया की केलसी ली बारबर ने गोल्ड, अमेरिका की कारा विंगर ने सिल्वर और जापान की हरुका कितगुची ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।