विश्व लीग फोरम में शामिल हुई इंडियन सुपर लीग, दक्षिण एशिया की पहली लीग बनी
Image Credit: Shortpedia
इंडियन सुपर लीग, विश्व लीग फोरम में शामिल हुई, जो प्रीमियर लीग, ला लीगा और बुंडिशलिगा जैसी फुटबॉल लीग का संघ है। इंडियन सुपर लीग, विश्व लीग फोरम से जुड़ने वाली दक्षिण एशिया की पहली और एशिया की सातवीं लीग बनी। फोरम में फिलहाल 5 महाद्वीपों के सदस्य शामिल हैं। जो दुनियाभर के 1,200 क्लबों का प्रतिनिधित्व करते हैं और फीफा के साथ मिलकर फुटबॉल का विकास भी करते हैं।