बहरीन की खिलाड़ी के बैन होने पर भारतीय मिक्स्ड रिले टीम का एशियाड रजत पदक स्वर्ण में बदला
Image Credit: Shortpedia
भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले टीम का 2018 एशियन गेम्स का रजत पदक अब स्वर्ण पदक में बदला क्योंकि बहरीन की विजेता टीम को उसके एक सदस्य के डोपिंग प्रतिबंधित होने से अयोग्य घोषित किया गया। बहरीन ने चार गुणा 400 मीटर मिक्सड रिले फाइनल में पहला स्थान हासिल किया था लेकिन उसकी सदस्य क्रेमी एडेकोया को एआईयू ने दो परीक्षण में विफल होने पर 4 साल के लिए बैन किया है।