48 साल बाद हॉकी विश्व कप में पदक जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
Image Credit: Shortpedia
पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का 15वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारत आज अपना पहला मुक़ाबला स्पेन से राउरकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेलेगा। भारत ने पिछले 48 साल से खिताब नहीं जीता है। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करना चाहेगा।