लॉकडाउन के बाद दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने वाला पहला यूरोपीय देश बना "हंगरी", सशर्त मैच देखने पहुँचे दर्शक
Image Credit: Shortpedia
"हंगरी" कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन के बाद स्टेडियम में फुटबॉल मैच कराने और दर्शकों की एंट्री करवाने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है। शनिवार को यहाँ के मिसकोल्स शहर में डियोसग्योर और मेजोकोवेस्द टीमों के बीच मैच खेले गए। दर्शकों के लिए मास्क लगाने, तीन सीट छोड़कर बैठने जैसे नियम बनाये गए है। लॉकडाउन के बाद हुए इस मैच को देखने के लिए 2255 दर्शक पहुँचे थे।