फवाद आलम सबीना पार्क में शतक जड़ने वाले छठे पाकिस्तानी खिलाड़ी बने, कई रिकॉर्ड टूटे
Image Credit: Icc
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम ने पांचवां शतक जड़ा। 22वीं पारी में पांचवां शतक लगाते हुए फवाद सबसे तेज पांच टेस्ट शतक जड़ने वाले पाकिस्तान खिलाड़ी बने। उनसे पहले 28वीं पारी में ये कारनामा करके पूर्व कप्तान यूनिस खान इस मामले में टॉप पर थे। वहीं पुजारा को पछाड़कर फवाद सबसे तेज पांच शतक जड़ने वाले एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं।