जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही सभी को याद आए धोनी, जानें क्या है माजरा
Image Credit: Twitter
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही सभी को एमएस धोनी याद आए। जब 2011 के ट्रेंटब्रिज टेस्ट में इयान बेल के रनआउट होने के बावजूद धोनी ने उन्हें बैटिंग के लिए वापस बुलाया था। लेकिन एलेक्स कैरी ने धोनी की नकल करते हुए बेयरस्टो को आउट किया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी जॉनी बेयरस्टो को वापस न बुलाकर क्रिकेट फैंस को निराश किया।