चुनाव आयोग ने सचिन तेंदुलकर को बनाया नेशनल ऑइकन
Image Credit: Twitter
चुनाव आयोग ने मंगलवार को सचिन तेंदुलकर को अपना नेशनल ऑइकन बनाया है। बतौर नेशनल आइकॉन सचिन लोगों में चुनाव और वोटिंग से संबंधित जागरूकता फैलाएंगे। इससे पहले साल 2022 में अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी नेशनल आइकॉन रह चुके हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि उनका मकसद, लोगों और चुनावी प्रक्रिया के बीच के अंतर को घटाना है। आज चुनाव आयोग और उनके बीच तीन साल के लिए करार होगा।