ECB को 3600 करोड़ के नुकसान की आशंका, 800 दिन का नहीं होगा क्रिकेट
Image Credit: shortpedia
कोरोना वायरस की वजह ECB को करीब 3600 करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है। ईसीबी चीफ एग्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, 'कोरोना के कारण 1 जुलाई तक देश में प्रोफेशनल क्रिकेट पर पूरी तरह रोक है। 'द हंड्रेड' को भी अगले साल के लिए टाल दिया गया है।' उन्होंने बताया, 'लॉकडाउन की वजह से प्रोफेशनल क्लब को 800 दिन के क्रिकेट का नुकसान भी होगा।'