ड्रीम 11 पर 1.50 करोड़ रुपये जीतने वाले दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच
Image Credit: abplive
महाराष्ट्र के पुणे में एक दरोगा ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 पर टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बन गए। उन्होंने करीब 1.50 करोड़ रुपये जीते। दरोगा के करोड़पति बनने की जानकारी सामने आने के बाद विभागीय जांच शुरू हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने उनको नोटिस भेजकर रिपोर्ट तलब की है। मामला पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट का है। यहां तैनात दरोगा सोमनाथ झेंडे पिछले 3 महीने से ड्रीम 11 पर टीम बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे।