आज से शुरू हो रही दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग, 32 टीमें खेलेंगी 125 मुकाबले
Image Credit: Shortpedia
चैंपियंस लीग, दुनिया की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग है। इसकी मार्केट वैल्यू 1,16,855 करोड़ रुपए है। 32 टीमें 8 ग्रुप में 125 मुकाबले खेलेंगी। इस क्रम में 222 दिन के बाद 29 मई को इस्तांबुल में नया चैंपियन मिलेगा। प्राइज मनी करीब 1,035 करोड़ रुपए है। चैंपियन को 165 करोड़ और रनरअप को 130 करोड़ रुपए मिलते हैं। लीग का पहला मुकाबला बायर्न म्यूनिख और एटलेटिको मैड्रिड के बीच होगा।