इंडिया का सबसे 'कंजूस' बॉलर, जिसने 131 गेंदों में नहीं दिया एक भी रन
Image Credit: Shortpedia
क्रिकेट इतिहास के सबसे कंजूस बॉलर माने जाने वाले भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी ने अपने करियर में प्रति ओवर मात्र 1.67 रन ही दिए. 12 जनवरी 1964 को भारत-इंग्लैंड मैच में नाडकर्णी ने लगातार 21 ओवर मेडन फेंक कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. जो आज तक कोई नहीं कर पाया. नाडकर्णी ने अपने करियर में केवल 41 मैच खेले थे. उन्होंने 1955 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी.