अर्थव्यवस्था पर अहलूवालिया बोले- आत्मनिर्भरता के नाम पर हम दशकों पीछे न लौट जाएं
Image Credit: Shortpedia
देश के ख्यातनाम अर्थशास्त्री और 10 वर्षों तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कहा, 'मुझे चिंता है कि कई लोग आत्मनिर्भरता के मंत्र काे लेकर, 1970 की प्रोटेक्टनिस्ट फिलोसोफी की ओर फिर जाना चाहते हैं। यह बहुत बुरा होगा। उन्होंने बताया, 'जीडीपी का करीब आधा हिस्सा रेड जोन से आता है, यहां लॉकडाउन खत्म किए बिना सामान्य स्थित बहाल नहीं होगी।'