शतरंज के ऑनलाइन टूर्नामेंट में भारत समेत 6 देशों की टीमें होंगी शामिल, भारत के लिए खेलेंगे विश्वनाथन आनंद
Image Credit: Shortpedia
कोरोनावायरस के कारण सभी खेलों के टूर्नामेंट टाल दिए गए है। लेकिन "अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ" और "चेस.कॉम" ऑनलाइन नेशंस कप कराने की तैयारी में हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, रूस, अमेरिका समेत 6 टीमें 9 मई तक राउंड रोबिन में खेलेंगी। 10 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा। 5 बार के वर्ल्ड चेस चैम्पियन विश्वनाथन आंनद भारत की तरफ से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट की इनाम राशि करीब 1.38 करोड़ रुपए है।