IPL के 50 खिलाड़ियों का होगा डोप टेस्ट, UAE रवाना होंगे NADA के अधिकारी
Image Credit: Shortpedia
IPL के दौरान तीन उच्च रैंकिंग वाली NADA के अधिकारी और छह DCOs खिलाड़ियों के नमूने इकट्ठा करने के लिए UAE जाएंगे। NADA 60 मैचों के आयोजन के दौरान इन-कम्पटीशन और आउट-ऑफ-कम्पटीशन परीक्षण के दौरान कम से कम 50 नमूनों के इकट्ठा करने का लक्ष्य रखे हुए है। वे यूएई के नेशनल एंटी डोपिंग ऑर्गनाइजेशन की भी मदद लेंगे। बता दें आइपीएल का 13वां सीजन 10 नवंबर तक चलेगा।