19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने जीता यूएस ओपन, सबसे कम उम्र में बने नंबर वन
Image Credit: twitter
कार्लोस अल्कारेज ने हाल ही में यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का पहला व्यक्तिगत ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। वह 19 साल की उम्र में नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। उनसे पहले पीट संप्रास ने 19 वर्ष की उम्र में 1990 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। बता दें, कार्लोस ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से हराया।