जेलेंस्की ने नाटो के फैसले की निंदा की, कहा- "नौ दिनों से भयंकर युद्ध में हमारे शहर तबाह हो रहे"
Image Credit: Shortpedia
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन को नो-फ्लाई जोन से बाहर करने के नाटो के फैसले की निंदा की। नाटो प्रमुख ने चिंता जताई की कि इस तरह के निर्णय से रूस के साथ "पूर्ण युद्ध" हो सकता है। इस बीच ज़ेलेंस्की ने कहा, "नौ दिनों से हम एक भयंकर युद्ध देख रहे हैं- हमारे शहर नष्ट किए जा रहे हैं। हमारे लोग, हमारे बच्चे, घरों, चर्चों, स्कूलों को नष्ट किए जा रहा है।"