संसद के विशेष सत्र में पेश हो महिला आरक्षण विधेयक, कांग्रेस ने उठाई मांग
Image Credit: newsbyte
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर हलचल फिर बढ़ने लगी है। अब कांग्रेस ने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस कार्य समिति ने मांग की है कि संसद के विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया जाना चाहिए।'' इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी इस विधेयक को विशेष सत्र में लाए जाने की मांग की थी।