बाइडन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने पुतिन से मांगी मदद
Image Credit: Twitter
साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जो बाइडन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला तारा रीडे मॉस्को में स्पॉट हुई। उसने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नागरिकता की मांग की। तारा रीडे 1993 में बाइडन के कांग्रेस कार्यालय में काम करती थी। रीडे के मुताबिक, बाइडन ने अगस्त 1993 में कैपिटल हिल कॉरिडोर में उनका यौन उत्पीड़न किया था, जब वह केवल 29 साल की थीं।