रूस पर तब तक दबाव बनाना होगा जब तक उसकी आक्रामकता खत्म न हो: यूक्रेन के राष्ट्रपति
Image Credit: Shortpedia
रूसी हमलों के बीच जेलेंस्की ने देशवासियों से कहा कि, अभी तक जो कुछ भी हुआ हो। हमें यह सब भुलाकर भविष्य के बारे में सोचना होगा। इस युद्ध के बाद यूक्रेन कैसा होगा। हमारा जीवन कैसा होगा। यह हमारे भविष्य के लड़ाई है। इससे पहले जेलेंस्की ने ऑस्ट्रेलिया, नीरदलैंड व बेल्जियम की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि वो रूस के खिलाफ ठोस कार्रवाई के इंतजार में हैं।