कनाडाई पीएम पर गुजरी तो समझ आया, अब कहा कि प्रदर्शनकारी होते हैं विकास में बाधक
Image Credit: Independent
भारत में जब किसान आंदोलन था तब कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो काफी मुखर टिप्पणी कर रहे थे लेकिन अब जब कनाडा में ट्रक डाइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं तो ट्रुडो कहते हैं कि 'प्रदर्शनकारी हमारी अर्थव्यवस्था, हमारे लोकतंत्र और हमारे साथी नागरिकों के दैनिक जीवन को अवरुद्ध करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे रोकना होगा। ओटावा के लोग अपने ही पड़ोस में परेशान होने के लायक नहीं हैं।'