प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने पर होगी कुर्की, पश्चिम बंगाल में विधेयक पेश
Image Credit: The Print
पश्चिम बंगाल सरकार प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों की संपत्तियों कुर्क करेगी और उनकी नीलामी करेगी। हाल ही में इस संबंध में राज्य विधानसभा में एक विधेयक पेश किया गया है। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि, "राज्य उपद्रवियों की संपत्तियों की नीलामी करेगा और पीड़ितों को मुआवजा देगा।" इस विधेयक का उद्देश्य पश्चिम बंगाल मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर एक्ट 1972 में संशोधन करना है।