अफगान-ईरान झड़प की वजह पानी, 30 साल से 97% हिस्से में सूखा झेल रहा तेहरान
Image Credit: Arab News
अफगान हुकूमत को अब ईरान की सीमा पर भी हिंसक झड़पों का सामना करना पड़ रहा है। ईरान-अफगान बॉर्डर पर हुई फायरिंग मे 4 लोग मारे गए। तीन ईरानी सैनिक थे तो एक तालिबान भी मारा गया। इसकी वजह पानी है। ईरान करीब 30 साल से सूखा झेल रहा है तो अफगानिस्तान के हालात भी जुदा नहीं हैं। यहां भी 79% घरों में रोजमर्रा की जरूरतों के मुताबिक पानी मुहैया नहीं है।