आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी, 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Image Credit: newsbyte
भारतीय मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान की संभावना बन रही है, जिससे 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। तूफान की संभावना को देखते हुए मछुआरों को अलर्ट किया गया है, साथ ही राज्य के कई हिस्सों में बारिश के भी आसार हैं। आंध्र और तेलंगाना पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विशेषज्ञों ने गुजरात में भी अगले 5 दिन बारिश की संभावना जताई है।