श्रीलंका में आज होनी है संसदीय चुनाव के लिए वोटिंग, 7452 उम्मीदवार हैं मैदान में
Image Credit: Shortpedia
आज श्रीलंका में 225 संसदीय सीटों के लिए वोटिंग होनी है। महामारी की वजह से दो बार चुनाव टाले जा चुके है। यहां राजपक्षे ब्रदर्स की एसएलपीपी और मैत्रीपाला सिरिसेना की एसएलएफपी दो प्रमुख पार्टियां है। बिगड़ती अर्थव्यवस्था, गरीबी- बेरोजगारी, टुरिज्म सेक्टर का ठप होना और राष्ट्रीय सुरक्षा इस चुनाव के प्रमुख मुद्दे हैं। इस चुनाव पर अपने-अपने राजनैतिक लाभ के लिए भारत और चीन दोनो देशों की पैनी नजर है।