दशकों बाद भारत से चावल खरीद रहा है वियतनाम, बीते 9 सालों से देश में बढ़ रही महंगाई
Image Credit: Shortpedia
विश्व का तीसरा सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश वियतनाम अब दशकों बाद प्रतिद्वंदी भारत से चावल का निर्यात कर रहा है। बीते 9 सालों में बढ़ी महंगाई के चलते वियतनाम ने यह कदम उठाया। बता दें भारतीय व्यापारियों को जनवरी और फरवरी के लिए 70,000 टन 100% टूटे चावल का निर्यात करने के लिए अनुबंधित किया गया है, जो निशुल्क ऑन-बोर्ड आधार पर 310 डॉलर प्रति टन के आसपास है।