बनारस हुआ वायरलेस शहर, ज़मीन के अंदर की गई बिजली की तारें
Image Credit: Wikimedia Commons
साल 2015 से बनारस शहर को पूरी तरह वायरलेस बनाने की शुरू हुई मुहीम के चलते बिजली विकास (IPDS) परियोजना के अंतर्गत आने वाली कंपनी पावरग्रीड ने बनारस में अंडरग्राउंड वायर बिछाने का काम पूरा किया है. जहां पहले शहर के बाज़ारों और मुहल्लों में लोगों को सिर के ऊपर लटकते हुए बिजली के तारों से सावधान रहना पड़ता था वहीं अब सरकार के इस कदम से जनता काफी खुश है. फिलहाल अंडरग्राउंड वायरिंग का ये काम अभी 16 स्क्वॉयर किमी के इलाके में ही हुआ है.