रूस को 'आतंकवाद का राज्य प्रायोजक' देश घोषित नहीं करेगा अमेरिका
Image Credit: ndtv
यूक्रेन ने अमेरिका से अपील की थी कि रूस को आतंकवाद का राज्य प्रायोजक देश घोषित किया जाए। लेकिन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने कहा कि, "अमेरिकी राष्ट्रपति और हमारा मानना है कि रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए आतंकवाद का पदनाम देना सबसे प्रभावी या सबसे मजबूत रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा, ऐसा करने से यूक्रेन ही नहीं दुनिया के लिए बुरे परिणाम हो सकते हैं।'