अमेरिका-रूस की परमाणु संधि खत्म, पुतिन बोले, "रूस को जंग के मैदान में हराना नामुमकिन"
Image Credit: irish examiner
हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने देश के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पुतिन ने ऐलान किया कि रूस परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका के साथ की गई 'न्यू स्टार्ट' ट्रीटी को नहीं मानेगा। 5 फरवरी 2011 को हुई इस संधि के तहत दोनों देशों ने तय किया था कि वो अपने पास 1550 से ज्यादा परमाणु हथियार और 700 से ज्यादा स्ट्रैटेजिक लॉन्चर नहीं रखेंगे।