चीन की कंपनी के अमेरिका से 60 दिन में बाहर होने का आदेश जारी
Image Credit: Shortpedia
चीन की कंपनी को अमेरिका से 60 दिन में बाहर होने के आदेश दिए गए। जासूसी के बढ़ते खतरे को देख ये फैसला लिया गया। अमेरिका को चीन की 3 बड़ी सरकारी कंपनियों में से एक चाइना टेलीकॉम पर देश में जासूसी करने व राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने की आशंका है। चाइना टेलिकॉम के मुताबिक, फैसला निराशाजनक है। उसने कहा कि वह सेवाओं को जारी रखने के लिए सभी उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल करेगी।