पुतिन के करीबी को यूक्रेनी सेना ने किया गिरफ्तार, बदले में यूक्रेनी लोगों को छोड़ने की मांग
Image Credit: India TV News
यूक्रेन के विपक्षी नेता व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक को यूक्रेनी सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। अब राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के सामने एक प्रस्ताव रखा है। उन्होंने रूस से कहा है कि, अगर आप मेदवेदचुक को सुरक्षित चाहते हैं तो कैदी बनाए गए यूक्रेन के आम नागरिकों को वापस कर दें। इस बीच, अब बेल्गोरोद में रूस द्वारा सैन्य काफिले को बड़े स्तर पर तैनात किया जा रहा है।