यूक्रेन ने बंद किया एयरस्पेस, भारतीयों को निकालने के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाश रही सरकार
Image Credit: Newsbyte
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद रूसी सेना ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। इसके बाद यूक्रेन ने अपना एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद कर दिया है। इसके कारण यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेने के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की उड़ान को बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा। वर्तमान में भी यूक्रेन में हजारों भारतीय फंसे हुए हैं। ऐसे में सरकार उन्हें निकालने के लिए वैकल्पिक मार्गों की तलाश कर रही है।