जिंदा बमों को निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे, चाहिए होगी पश्चिमी सहायता: यूक्रेन के गृहमंत्री
Image Credit: tv9hindi
राजधानी कीव में यूक्रेन के गृहमंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की ने कहा कि युद्ध समाप्त होने के बाद बिना फटे बमों को निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे। देश को इसके लिए पश्चिमी सहायता की आवश्यकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि बिना फटे रूसी आयुधों के अलावा, यूक्रेनी सैनिकों ने रूसियों को उनका उपयोग करने से रोकने के लिए पुलों, हवाई अड्डों और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचे पर लैंड माइंस भी लगाए हैं।